पौड़ी: डायट चढ़ीगांव पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार 18 जनवरी से 24 जनवरी तक शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण आयोजित होना है। इस प्रशिक्षण में व्यावहारिक समस्याओं को देखते हुए राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी ने डायट प्राचार्य को पत्र सोपा है।
राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बलराज गुसांई एवं जिला मंत्री बिजेंद्र बिष्ट ने बताया कि पत्र के माध्यम से डायट प्राचार्य को अवगत कराया गया है कि अधिकांश विकासखण्डों में प्रशिक्षण हेतु आवास इत्यादि की व्यावहारिक समस्याएं हैं। अतः इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनपद पौड़ी में कोटद्वार, पौड़ी, लक्ष्मण झूला एवं श्रीनगर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। जिससे उक्त केन्दों पर शिक्षक अपनी सुविधा अनुसार प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सकें।