ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न बिल्डर सोसायटियों के फ्लैट खरीदार रजिस्ट्री की मांग को लेकर एकमूर्ति गोल चक्कर पर रविवार को प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न बिल्डर सोसायटियों के फ्लैट खरीदार पिछले लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घरों का पजेशन देने और रजिस्ट्री की मांग की है। फ्लैट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि घर खरीदार कड़ाके की ठंड, भीषण गर्मी और भारी बारिश में भी अपनी मांगों के लिए आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि मांग पूरी न होने तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
उन्होंने एक बार फिर सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द लोगों को घर दिलाने और जिनकी रजिस्ट्री रुकी है उनकी रजिस्ट्री कराने का काम किया जाए। धरना प्रदर्शन में सुपरटेक इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज-3, संस्कृति, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, देविका गोल्ड होम्ज़, आर सिटी रेजिंसी, ऐपेकिस गोल्फ़ होम्स सहित कई सोसायटियों के घर ख़रीदार शामिल हुए।