Naveen Hospital caught fire

Naveen Hospital caught fire :  ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर अल्फा-टू स्थित नवीन अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड के डॉक्टर रूम में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। अस्पतालकर्मी आईसीयू व एचडीयू मे भर्ती गंभीर मरीजों को सुरक्षित निकालने के साथ आग बुझाने में जुट गए।

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों व पुलिस ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह एसी में रिपेयरिंग के दौरान शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम 5:19 बजे सूचना मिली कि सेक्टर अल्फा-टू स्थित नवीन अस्पताल में आग लग गई है। इस पर दमकल कर्मी दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी थी। अस्पताल के कर्मी राहत कार्य में जुटे हुए थे। करीब 20 मिनट के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

आईसीयू व एचडीयू वार्ड में भर्ती पांच मरीजों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पताल पहुंचा दिया गया है। अस्पताल में आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन मौजूद थे। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आईसीयू वार्ड के डॉक्टर रूम में अचानक एसी का कम्प्रेशर फटने से डॉक्टर रूम में आग लग गई,जिस कारण आईसीयू वार्ड में धुंआ फैल गया। आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। सभी मरीज व अस्पताल कर्मी सुरक्षित हैं, कोई जनहानि नहीं हुई है।