ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेरी ने शनिवार को फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा आरडब्ल्यूएज और ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। फेडरेशन की मांग पर सीईओ ने प्राधिकरण में प्रवेश के लिए पास बनाने के काऊंटर बढ़ाने के निर्देश दिये। गेट पर बहुत जल्द हेल्प डेस्क भी बनायी जाएगी। जिससे दो बजे के बाद भी आने वाले लोग डेस्क पर अपना आवेदन दे सकेंगे।
बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिन दीपक भाटी समेत सभी सेक्टर के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिनिधियों ने सेक्टर की समस्याएं बतायीं। जिसमें सड़कें खराब होना, सफाई न होना, सामुदायिक केंद्र व लाइब्रेरी खोली जाए, पानी प्रेशर कम आना, खाली प्लाटों की गंदगी, ओपन जिम आदि मांगें रखीं।
शिकायतों को सुनने के बाद सीईओ ने संबंधित अधिकारियों हल करने के निर्देश दिये। ऊन्होनें कहा कि जिन कायरे के टेंडर हो चुके हैं, ऊनको अप्रैल तक पूरा करें। साथ ही कामों की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जाए। ऊन्होंने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट में हिस्सेदारी के अनुरूप ही प्राधिकरण को राजस्व मिलेगा। ऊस धनराशि का प्रयोग विकास कायरे में किया जाएगा। ऊन्होंने बताया कि बोडाकी तक मेट्रो अप्रूव्ड हो चुकी है।
सीईओ ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेट्रो पर भारत सरकार से अप्रूवल हो रहा है। इसके बाद टेंडर जारी कर कार्य शुरू कराया जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्टेडियम व कम्युनिटी सेंटर की जगह चिंहित करने के लिए वर्क सर्किल को निर्देश दिए। इस बैठक में प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम और आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा, जीएम आरके देव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।