अलीगढ़: धनीपुर विकासखंड के रहसूपुर ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तत्वाधान में आजादी के अमृत उत्सव के अवसर पर हर घर जल उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम पंचायत जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुये उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने रहसूपुर ग्राम पंचायत के समस्त निवासियों को घर-घर पाइप लाइन के माध्यम से नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ होने पर बधाई देते हुये कहा कि आने वाले दिनों में इस ग्राम पंचायत में बीमारियों में निश्चित रूप से कमी आयेगी।

डा.मिश्रा ने अपने संबोधन में देश में आजादी के 75 वे वर्षगाँठ को आजादी के अमृत उत्सव मनाने की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य मकसद देश की युवा पीढ़ी को यह बताना है कि देश को आजाद करवाने में हमारे बुजुर्गो ने कितनी बड़ी कुर्बानी दी है और कितना संघर्ष किया है। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को आगामी 11-17 अगस्त तक अपने–अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की।

उपस्थित जनसमूह को जल निगम के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह ने लोगो को पाइपलाइन जलापूर्ति के सुचारू एवं नियमित क्रियान्वयन में अपना सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता पर जोड़ देते हुए हर घर जल उत्सव आयोजन की बधाई दी। सभा को ग्राम प्रधान गुलशन खान ने संबोधित करते हुये पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर ख़ुशी जाहिर किया और इस हेतु जल निगम और जल जीवन मिशन कार्यक्रम के उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। सभा में उपस्थित अतिथियों द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनों को तिरंगा झंडे का वितरण करते हुए ग्राम पंचायत भवन से पानी की टंकी तक तिरंगे झंडे के साथ रैली निकल कर हर घर तिरंगा झंडा फहराने एवं पेयजल का उचित उपयोग करने का सन्देश दिया गया।

कार्यक्रम में जल निगम के सहायक अभियंता कैलाश चन्द, क. अभियंता रोहित साहू, हेमंत राजपूत एवं आरवी एसोसियेट के फरहान, डीपीएमयू के ईश्वर वाइंकर, शांतनु पाल, मोहम्मद सलमान व आकिब चोधरी, आईएसए उड़ान सोसायटी से नीलम सैनी एवं नीरज शर्मा एवं तमाम ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उड़ान सोसायटी के डायरेक्टर राकेश कुमार के द्वारा किया गया।