नोएडा : नोएडा के सेक्टर 34 स्थित कम्युनिटी सेंटर में शनिवार को RWA द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। तीज फेस्टिवल में सेक्टर की महिलाओं द्वारा बड़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सेक्टर की महिलाएं सजधज कर हरियाली तीज मनाने के लिए कम्युनिटी सेंटर में एकत्रित हुई।
फेडरेशन ऑफ RWA के अध्यक्ष केके जैन एवं सचिव धर्मेंद्र के नेतृत्व में RWA द्वारा सेक्टर की महिलाओं के लिए आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत रैंप वॉक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस बार हरियाली तीज महोत्सव में उत्तराखंड की पहाड़ी लोकसंस्कृति की झलक भी देखने को मिली। सेक्टर 34 निवासी पूजा भट्ट ने अपनी उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दर्शाते हुए तीज के मौके पर पहाड़ी नथ, मांग टीका, गलो बंद और हाथ के धागुल आदि लोक सृंगार से सुसज्जित होकर स्टेज पर रैंप वॉक किया। इस दौरान उन्होंने स्टेज में अपनी नृत्य कला का भी प्रदर्शन किया गया। जोकि उत्तराखंड वासियों के लिए गर्व की बात है।
हरियाली तीज के इस अवसर पर कम्युनिटी सेंटर में कई झूले भी लगाए गए। झूलों के साथ महिलाओं ने सेल्फी का आनन्द लिया।