ग्रेटर नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर पिछले कुछ समय से एक लाल रंग की आई-20 कार घूम रही है जो कि स्टंट के लिए चर्चित है। इस लाल रंग की आई 20 कार की चर्चित बात यह है कि कार सवार हमेशा सड़क की विपरीति दिशा में स्टंट करते हैं। जो कि राहगीरों के लिए अधिक जानलेवा साबित होता है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 से अब तक इस कार के 11 बार चालान कट चुका है। एक लाख से ज्यादा का चालान कटने के बाद भी कार सवार युवक इस कार से बेखौफ लगातार स्टंट कर रहे हैं। एक सप्ताह पहले भी इसी कार से नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्टंट करते हुए वीडियो प्रसारित हुआ था।
सोशल मीडिया में नॉलेज पार्क क्षेत्र की सड़कों पर इस लाल रंग की आई 20 कार का स्टंट करते हुए वायरल वीडियो का संज्ञान लेते आज पुलिस ने कार नंबर के आधार पर 37 हजार रुपये का चालान किया। चालान काटने के बाद जब कार नंबर की पुरानी हिस्ट्री देखी गयी तो पुलिस के होश उड़ गये। कार का 11 बार में एक लाख रुपये से ज्यादा का चालान हो चुका है। जिसमें सभी चालान पेंडिंग हैं। यह कार श्यामवीर भाटी के नाम पर पंजीकृत है। जो कि ग्रेटर नोएडा के गांव कामबख्शपुर का रहने वाला है। इस मामले में नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आज कार चालक 19 वर्षीय युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। कार को सीज किया गया है, साथ ही आरसी और डीएल निरस्तीकरण के लिए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव द्वारा जारी निर्देशों के तहत स्टंटबाजी करने वालों के विरूद्ध अब और सख्ती बरती जाएगी। वाहनों से स्टंट करने वाले व्यक्तियों का नियमानुसार चालान तो होगा ही साथ ही आरसी व डीएल को निरस्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी तथा आरोपी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
उक्त कार का ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ₹ 37,000 का चालान किया जा चुका है तथा वाहन को पकड़ कर थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा गाड़ी को सीज कर चालक के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई साथ ही आरसी और डीएल निरस्तीकरण के लिए भी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है, अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है। https://t.co/si9XJG0kB8 pic.twitter.com/xCvxh8wv6A
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) April 15, 2023