ग्रेटर नोएडा: आगामी इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) 27 मई से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने जा रही है, जो देश और दुनिया भर के प्रशंसकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह बहुप्रतीक्षित लीग शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जाएगी।
छह महाद्वीपों की छह टीमों के बीच होने वाली इस चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जिससे दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी अपने घरों में बैठकर इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप के हर पल का आनंद ले सकेंगे।
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) के संस्थापक प्रदीप सांगवान, ILC के निदेशक और सह-संस्थापक राहुल हुड्डा, मनीष भट्ट तथा 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक रविंद्र भाटी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) के बारे में बात करते हुए संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा,
“इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है; यह क्रिकेट की उस क्षमता का उत्सव है जो दुनिया को एकजुट कर सकती है। सोनी नेटवर्क के माध्यम से इस आयोजन का प्रसारण होने से हम इस ऐतिहासिक आयोजन को दुनियाभर के लाखों प्रशंसकों तक पहुंचा पाएंगे।”
इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए, इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप के निदेशक और सह-संस्थापक राहुल हुड्डा ने कहा, “यह चैंपियनशिप क्रिकेट जगत में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमें गर्व है कि ग्रेटर नोएडा इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन रहा है। हर महाद्वीप के दिग्गज खिलाड़ी और सोनी नेटवर्क के माध्यम से विश्व स्तर पर इसका प्रसारण — ILC को एक अविस्मरणीय आयोजन बनाने का वादा करता है।”
6 महाद्वीप, 6 टीमें और 18 मुकाबलों में भरपूर एक्शन के साथ, इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप खेल की सीमाओं को नए स्तर पर ले जाने का वादा करती है। इस लीग का प्रबंधन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है।
27 मई से इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनें, जब दिग्गज क्रिकेट की महिमा के लिए ग्रेटर नोएडा में एकजुट होंगे।