Freedom comes only through knowledge

मेरठ :भारतीय गो क्रांति मंच इकाई की ओर से पांडव नगर स्थित कम्यूनिटी हाल में आयोजित श्रीराम कथा के  षष्ट दिवस पर पूज्य सन्त श्री गोपाल मणि जी महाराज ने कहा कि ज्ञान से ही मुक्ति प्राप्त होती है। इस संसार में वैतरणी को पार कराने वाली गौ माता ही होती है । धर्म अर्थ काम मोक्ष गौ माता ही देती है। जो सच्चे मन वाले होते है उनके पक्ष में कृष्ण हमेशा साथ देते रहते है। आहार, निद्रा, भय की प्रवृति तो जानवर और मनुष्य में एक समान होती है। लेकिन जानवर केवल अपने ही पेट के बारे में सोचता है ,लेकिन मनुष्य का पेट तो नीचे है और बुद्धि सबसे ऊपर है अत: मनुष्य का चिंतन  केवल परमात्मा की प्राप्ति के लिए ही होना चाहिए ।

वही आचार्य सीतारमण जी ने बताया की भगवान के नाम में  वह शक्ति होती है जिसकी बुद्धि में भगवान का सुमिरण चलता रहता  है उसकी बुद्धि को कोई खराब नहीं कर सकता। आचार्य राकेश बसलियाल ने बताया कि 28 सितंबर तक श्रीराम कथा प्रतिदिन दोपहर ढ़ाई से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी।

इस शुभ अवसर पर डा. आलम सिंह पवार, आचार्य राकेश बसलियाल, दिवाकर ध्यानी,कमल नयन भट्ट ,इन्दु जुयाल ,हेमा थपलियाल ,रंजना पवार, सुषमा थपलियाल ,यशवन्त चौहान, ऋषिराज उनियाल,विश्वास चंद ढौडियाल ,आदि मौजूद रहे।