ग्रेटर नोएडा: हर वर्ष की भांति इस बार भी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 स्थित जगन्नाथ मंदिर (वैभव लक्ष्मी मंदिर) में आज यानी 01 जुलाई 2022 को भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्ष यात्रा का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर सेक्टर वासियों में गजब का उत्साह है।

वैभव लक्ष्मी मंदिर स्थित श्री श्री जगन्नाथ पूजा कमेटी के अध्यक्ष  ब्रजकिशोर दास  ने बताया कि इस बार बीटा-2 आई ब्लॉक में दो दिन (एक जुलाई तथा 09 जुलाई) भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा शाम 3 बजे मंदिर से शुरू होकर बीटा-2 के मुख्य रास्तों से होते हुए रात 8 बजे मंदिर में प्रवेश करेगी। रथ यात्रा में 500 से ज्यादा भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उहोंने बताया कि इस दौरान 9 दिनों तक मंदिर में भंडारा प्रसाद वितरित किया जायेगा।

भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के आयोजन में मुख्यरूप से श्री श्री जगन्नाथ पूजा कमेटी के अध्यक्ष  ब्रजकिशोर दास, महसचिव भागीरथी गिरी, जेके शाहू कोषाध्यक्ष, रंजन कुमार मोहंती, टीआर भुयां, रंजन भाई, अशोक कुमार विश्वास सहित कई सदस्यों का सक्रिय योगदान है।