उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी विशेष कार्याधिकारी मोतीलाल सिंह की बस्ती में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल है। बताया जा रहा है कि ओएसडी मोतीलाल सिंह किसी काम से लखनऊ आ रहे थे। वह गोरखपुर से बस्ती जिले के मुंडेरवा स्थित एनएच पर पहुंचे ही थे कि सड़क पर एक जानवर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही मोतीलाल सिंह की मौत हो गई। पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी ने इस हादसे के बाद गहरा दुख जताया है।
बता दें कि मोतीलाल सिंह आजमगढ़ के रहने वाले थे। वे नगर निगम में अपर आयुक्त के तौर पर तैनात रहे। इस दौरान वे गोरखनाथ मंदिर व सीएम योगी के साथ जुड़े। उनके कुशल कार्य को देखते हुए उनके रिटायरमेंट के बाद वर्ष 2017 में उन्हें गोरखनाथ मंदिर कैंप कार्यालय का प्रभारी बना दिया गया था। बाद में उन्हें ओएसडी का पदनाम भी दिया गया। वर्तमान में वह यूनिवर्सिटी चौराहे के पास सरकारी आवास में रहते थे।