पर्वतीय महासभा का प्रतिनिधिमंडल

लखनऊ : भारतीय पर्वतीय महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत एवं होली की बधाई दी। महासभा के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य संरक्षक पान सिंह भंडारी ने बताया कि योगी जी की जीत से पर्वतीय समाज में हार्दिक हर्ष का माहौल है तथा महासभा द्वारा मुख्यमंत्री को पर्वतीय समाज की समस्याओं एवं उनके राजनीतिक प्रतिनिधित्व के बारे में ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।

मुख्यमंत्री ने सभा के समस्त सदस्यों को अपनी शुभकामना देते हुए यथाशीघ्र उस पत्र पर किर्यावरण करने का पूर्ण आश्वासन भी दिया तथा महासभा को होली कि बधाई भी दी और पर्वतीय समाज के सहयोग की प्रशंसा भी की। महासभा के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य संरक्षक पान सिंह भंडारी, संरक्षक भवान  सिंह रावत, मुख्य संयोजक ललित मोहन जोशी, संयोजक कैलाश उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल हुकम सिंह बिष्ट, महासचिव डॉ अनुपम सिंह भंडारी, सचिव नरेंद्र फर्त्याल, कार्यालय प्रभारी दिनेश उपरेती थे।