Mafia Atiq Ahmeds son asad killed in encounter

झांसी : उत्तर प्रदेश के चर्चित उमेशपाल हत्याकांड में फरार आरोपी और माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद और शूटर गुलाम आज झांसी के बडागांव थानाक्षेत्र में यूपीएसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था।

एसटीएफ को खबर मिली थी कि ये दोनों मोटरसाइकिल से मध्य प्रदेश के रास्ते भागने की फिराक में थे कि इसी दौरान बड़ागांव थानाअंतर्गत पारीछा बांध की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर बदमाशों का एसटीएफ टीम के साथ आमना सामना हो गया। बदमाशों ने एसटीएफ पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश मारे गये। दोनों बदमाशों के शवों को मौके से एबुंलेंस द्वारा झांसी मेडिकल कॉलेज में लाया गया है और यही पर इनका पोस्टमार्टम भी किया जायेगा।

पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने झांसी में मुठभेड़ को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि दोनों मृतकों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। असद 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ था। मुठभेड़ उस दिन हुई जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जा रहा है।

गौरतलब है कि राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की 24 फरवरी को दिनदहाड़े उनके ध्रूमनगंज स्थित आवास के बाहर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने अतीक, उनके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटे और नौ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमे से हत्याकांड में शामिल कार चालक अरबाज को पुलिस ने प्रयागराज में ढेर कर दिया था जबकि बाद में एक और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को भी एसटीएफ  ने मार गिराया था।

इस बीच, अदालत में सुनवाई के दौरान अतीक अहमद को अपने बेटे के एनकाउंटर की सूचना मिली, तो वह फूट-फूट कर रो पड़ा। एसटीएफ की इस कार्रवाई में असद और गुलाम के ढेर होने पर अधिवक्ताओं ने भी खुशी जाहिर की है. वकीलों का कहना है कि इस कार्रवाई से सीएम के ‘मिट्टी में मिला देंगे’ वाला बयान सही साबित हो गया. कार्रवाई से काफी खुशी मिली है. योगी जी ने जो कहा वह कर दिखाया।