women wrestlers protest at jantar mantar delhi

ग्रेटर नोएडा: यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई को लेकर पिछले करीब 25 दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी भारतीय महिला पहलवानों को सामाजिक संगठन ‘महिला उन्नति संस्था’ ने अपना समर्थन दिया है। महिला उन्नति संस्था ने आरोपी सांसद पर उचित कार्रवाई कर देश की महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि ओलंपिकस मे मैडल जीतकर देश का मान बढाने वाली महिला पहलवानों का इंसाफ के लिए सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करना पीड़ादायक है। बेटियां विषम परिस्थितियों से जूझते हुए अपने अच्छे प्रदर्शन से अन्य बेटियों के लिए मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। ऐसे मे उनका शोषण किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जाना चाहिए।

संगठन द्वारा प्रधानमंत्री के नाम लिखे पत्र मे महिला खिलाडियों द्वारा लगाये गये उत्पीड़न के आरोपों पर जल्द संज्ञान लेकर खिलाडियों को इंसाफ दिलाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 25 दिनों से आंदोलित महिला कुश्ती पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन शौषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। हलवान सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने के साथ ही संसद सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं।