ग्रेटर नोएडा: बीटा-2 सेक्टर, आई-ब्लॉक की निवासी आरती शर्मा ने मंगलवार को सेक्टर में व्याप्त मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के नाम ज्ञापन सौंपा।

आरती शर्मा ने सीईओ को लिखे ज्ञापन में अवगत कराया कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और जल निकासी न होने के कारण सेक्टर में जगह-जगह पानी भर जाता है। इससे न केवल स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, बल्कि गंदा पानी और सीवर ओवर फ्लो के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर के अंदर कई जगह गटर के ढक्कन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इन ढक्कनों को तत्काल बदले जाने की मांग की गई, ताकि सेक्टर वासियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

आरती शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से प्राधिकरण सीईओ से अनुरोध किया कि बरसात से पहले ही इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि निवासियों को राहत मिल सके और सेक्टर में सुचारु जीवनयापन संभव हो।