NG-RAVI-KUMAR-ritu-maheshwari

Greater Noida News: यूपी की योगी सरकार ने देर रात चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।  गोरखपुर के मंडलायुक्त एनजी रवि कुमार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। वहीँ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ऋतु माहेश्वरी से ग्रेटर नोएडा CEO की अतिरिक्त जिम्मेदारी हटा दी गई है। वे नोएडा अथॉरिटी की CEO बनी रहेगी।

योगी सरकार प्रदेश के हर प्रशासनिक और राज्य सेवा के अधिकारियों के कामकाज पर नजर रख रही है। प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। या फिर पद से हटाया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई नौकरशाह बदले जाएंगे। सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर भेजा गया है। सचिव स्वास्थ्य रविंद्र को सचिव नगर विकास बनाया गया है। डीएम गोरखपुर कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सीईओ बनाया गया।

कौन है रवि कुमार एनजी

रवि कुमार एनजी 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने आईएएस सेवा की शुरुआत झांसी से की थी। वह अभी तक आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, उन्नाव और अंबेडकरनगर आदि जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2020 में योगी सरकार ने उनको उत्तर प्रदेश पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक मामले में सचिव नियुक्त किया। वह उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग में महानिदेशक पद पर भी तैनात हैं। उनके पास संभागीय आयुक्त की भी जिम्मेदारी है। अब योगी सरकार ने उनको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का सीईओ बना दिया है। वह मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं।

इन चार वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले

  • गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सीईओ बनाया गया।
  • सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर भेजा गया है।
  • सचिव स्वास्थ्य रविंद्र को सचिव नगर विकास बनाया गया है ।
  • डीएम गोरखपुर कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।