Greater Noida News : जन्मदिन और शादी की वर्षगांठ को लोग अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। आर्थिक स्थिति के हिसाब से लाखों रुपए खर्च करते हैं। ग्रेटर नोएडा शहर के रहने वाले समाजसेवी ओम प्रकाश अग्रवाल व पूनम अग्रवाल ने अपनी शादी की 26वीं वर्षगांठ को अलग अंदाज में मनाया। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए उनके द्वारा 21 गरीब कन्याओं की शादी धूमधाम के साथ संपन्न कराई गई।
अग्रवाल दंपति ने यह नेक काम कर एक मिसाल पेश की है। इसमें सामाजिक संगठनों का भी सहयोग रहा । सामूहिक विवाह के गवाह शहर के हजारों लोग बने। गरीब कन्याओं व वर को आशीर्वाद देने के लिए ज्योतिषपीठ बदरीनाथ धाम के शंकराचार्य सहित कई बड़े राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोग पहुंचे।
ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष भी गरीब कन्याओं का विवाह कराया था। इस वर्ष लोगों के प्रोत्साहन से आयोजित किया गया। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ज्योतिषपीठ बदरीनाथ धाम ने गरीब कन्या व वर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि 21 गरीब युवक- युवतियों का विवाह अग्रवाल समाज की तरफ से हो रहा है। सभी समृद्धि प्राप्त करें, हमारी तरफ से सभी को आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से लोगों को शिक्षा लेना चाहिए कि हमारे समाज के जो गरीब बंधु हैं, उनकी कन्याओं का विवाह कर उनके जीवन में समृद्धि लाने का प्रयास करें।
सामूहिक विवाह का आयोजन पूरे विधिविधान से आयोजित किया गया, जिसमें बैंड बाजे के साथ बारात की चढ़त, स्वागत, व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान कन्याओं की विदाई में उपयोग की सभी वस्तुओं दी गयी, जिसमें वह अपना जीवन निर्वाह कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सत्तॆंद्र राघव ने किया. कार्यक्रम में भाजपा नेता नवीन कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सतेंद्र राघव, समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, मुकुल गोयल मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, जीपी गोस्वामी, मयंक अग्रवाल, भोपाल सिंह रावल, मनोज सिंघल, अनुज सिंघल, विनोद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, कमल गुप्ता, मनोज गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, धनेश गर्ग, अंशु, अंकित मित्तल, कुलदीप शर्मा, रवि शर्मा, राहुल नंबरदार सहित शहर के सामाजिक संगठन के साथ उद्यमी व पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।