ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय और अस्पताल में आज़ादी की 77वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की याद में ‘एक दीप शहीदों के नाम’ कार्यक्रम और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने देश के लिए शहीद हुए लोगों को दीपक और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने कहा कि देश की के साथ-साथ यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने का दिन है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ देश के लिए शहीद होने वाले लोगों को नमन किया उन्होंने कहा कि देश व राज्य के विकास में हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। हम सभी का कर्तव्य है कि देश के लिए प्राणों की कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों की जीवन से प्रेरणा लेने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करें।

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने बताया कि  इस साल देश अपना 78वां स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहा है। आजादी को पाने में न जाने कितने हिंदुस्तानियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी। यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि उनके बलिदानों को कभी भुलाया न जाए और उनकी विरासत हमें प्रेरित करती रहे।