Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई। प्रयागराज के संगम तट सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ा। देश विदेश से आये श्रद्धालु 144 वर्षों के बाद आये इस दुर्लभ संयोग में दुबकी लगाकर पुण्यलाभ कमा रहे हैं। पहले दिन डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। विदेशी श्रद्धालु भी बड़ी तादाद में कुंभ में स्नान करने पहुंचे। प्रशासन के मुताबिक, जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत 20 देशों से भक्त पहुंचे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पौष पूर्णिमा स्नान में उमड़े श्रद्धालुओं को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।
पौष पूर्णिमा पर सुबह 4 बजे से पहला स्नान शुरू हुआ। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 44 घाटों पर शाम 6 बजे तक 1 करोड़ 65 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे। इस दौरान भक्तों पर हेलिकॉटर से फूलों की वर्षा की गई। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। यह वही संयोग है, जो समुद्र मंथन के दौरान बना था।
यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने ऑटो और ई-रिक्शा का किराया तय किया
महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा बस, ऑटो और ई-रिक्शा का किराया तय कर दिया गया है। यह कदम यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क वसूलने की शिकायतों को रोकने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है। अगर किसी व्यक्ति द्वारा तय की गई सीमा से अधिक राशि वसूली जा रही हो तत्काल परिवहन विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0532-2233831 व व्हाट्सप्प नंबर 8090020585 पर सूचना दे सकता है।
10 हजार से ज्यादा जवान महाकुंभ मेला क्षेत्र की कर रहे निगरानी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए 30 पांटून पुल तैयार किए गए हैं, जिनसे गुजर कर संगम और गंगा, यमुना के पावन तटों पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान महाकुंभ क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं, पीएसी, जल पुलिस और घुड़सवार पुलिस भी श्रद्धालुओं की आस्था में तन-मन से सहयोग कर रही है। पूरे महाकुंभ क्षेत्र में एआई कैमरों से नजर रखी जा रही है। हर स्नान घाट पर एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात है।