ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महंगाई और स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर परेशान अभिभावकों ने अनूठे अंदाज में विरोध जताया. यहाँ रविवार को नेफोवा और एनसीआर अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने एक मूर्ति गोल चक्कर पर सड़क किनारे बैठकर जूते पॉलिश कर मंहगाई और निजी स्कूलों में मनमानी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सभी लोगों ने सरकार से फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने की मांग की है। इस दौरान अभिभावकों ने जूते पॉलिश कर चंदा एकत्र किया।
अभिभावकों का कहना है कि पेट्रोलियम व खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं। ऐसे में स्कूलों की फीस बढ़ने से अभिभावकों पर और अधिक बोझ बढ़ गया है। यही नहीं स्कूल प्रबंधन ने ट्रांसपोर्ट चार्ज में भी वृद्धि कर दी है।
महंगाई व स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई फीस वृद्धि का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ, लेकिन स्कूल प्रबंधन बच्चों की फीस में लगातार वृद्धि करते आ रहे हैं। पिछले दो साल में अब तक फीस में 10 फीसद का इजाफा किया जा चुका है। उनका कहना था कि महामारी में कई राज्यों में निजी स्कूलों ने फीस माफ कर दी है। कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही अपेक्षा थी। परन्तु यहाँ ऑनलाइन कक्षाएं चलने के बावजूद अभिभावकों से पूरी फीस वसूली गई।
अभिभावक शिवपाल सिंह व मनीष कुमार का कहना है कि जूते पॉलिश करने से मिले पैसों को जिलाधिकारी को दिया जाएगा। उनका कहना है कि यह सांकेतिक तौर पर स्कूल माफियाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन है। आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाने के अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।