upsidc site c surajpur greater noida,UPSIDC Site C, Surajpur, Greater Noida‌

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित UPSIDC Site-C में बिल्डर सोसायटियों में रहने वाले लोगों में अब रजिस्ट्री की उम्मीद जगी है। सोमवार को UPSIDC के अधिकारियों, स्कूल ऑफ प्लानिंग भोपाल और साइट- सी निवासियों के बीच एक संयुक्त बैठक हुई। जिसमें शिवालिक होम, मिगसन आदि सोसायटी वासियों ने ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री के मुद्दे को प्रमुखता के आधार पर रखा।

बता दें कि रजिस्ट्री की मांग को लेकर सोसायटीवासी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। शिवालिक होम, मिगसन, ओएसिस आदि सोसायटियों के निवासी 6-7 सालों से फ्लैटों की रजिस्ट्री ना होने के चलते परेशान हैं। एसपीए भोपाल ने अंतरिम सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। अंतिम रिपोर्ट 10 मार्च तक जमा करनी होगी। रिपोर्ट के आधार पर ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री की कार्यवाही आगे बढ़ेगी।

बैठक में एसपीए भोपाल के अधिकारियों सहित यूपीसीडा की महाप्रबंधक मीना भार्गव, क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा के अलावा रमेश चंद्र शर्मा, प्रवीन कुमार, संजय जायसवाल, प्रमोद शर्मा, अमित झा आदि फ्लैट बायर्स शामिल हुए।