ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में 12 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक वल्र्ड डेयरी समिट-2022 का आयोजन होगा।
जिसकी शुरूआत करने तीनों नेता ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तैयारियों को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गये हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार की दोपहर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर का दौरा किया।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली है। मंगलवार को एक्सपो मार्ट के निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा को जरूरी दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी एक्सपो मार्ट के आस-पास तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने हेलीपेड, पार्किंग, आगंतुकों के प्रवेश द्वार, यातायात की तैयारियों को देखा। समिट में 40 देश भाग लेंगे। जिसके चलते यहाँ विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एक्सपो मार्ट पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहेगा। परिंदा भी पर न मार सके, इस वजह से ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। परीचैक चैकी व आस-पास के क्षेत्र में पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगी।