dhirendra shastri bageshwar dham

ग्रेटर नोएडा: प्रसिद्ध कथा वाचक व बागेश्वरधाम सरकार के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्‍त्री के ग्रेटर नोएडा आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 9 जुलाई से 16 जुलाई तक के लिए गेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास बागेश्वर धाम सरकार का भव्य दरबार सज रहा है। कार्यक्रम के लिए 4.5 लाख स्क्वायर फीट में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने के लिए वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाया जा रहा है। ताकि बारिश में भी कथा में व्यवधान न पहुंचे। दरबार को दिव्य बनाने के लिए जम्मू से कालीन और वृंदावन से कई टन फूल मंगाए जा रहे हैं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा ग्रेटर नोएडा शहर में रविवार 10 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। भागवत कथा में प्रतिदिन 7-8 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है, 9 जुलाई से 16 जुलाई तक 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था रहेगी। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2000 सीसीटीवी कैमरे, 1200 पुलिसकर्मियों के अलावा 1000 से ज्यादा वालंटियर भी तैनात रहेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के रात्रि विश्राम के लिए ग्रेटर नोएडा की गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी और जेपी रिसोर्ट को चिन्हित किया गया है।

भागवत कथा के इस मंच से देश के प्रमुख संत एकजुट होकर अखंड भारत की मांग को बुलंद करने के लिए 14 जुलाई को एकत्र होंगे। कार्यक्रम के संरक्षक व अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय सह संयोजक स्वामी नवीन जी महाराज ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में 9 जुलाई से शुरू होने वाला सनातनी कुंभ ऐतिहासिक होगा। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री 10 से 16 जुलाई तक अपने श्रीमुख से भागवत कथा का प्रवचन करेंगे। समय सायं 4 बजे निर्धारित किया गया है।

कलश यात्रा 9 जुलाई को

कार्यक्रम की शुरूआत 9 जुलाई को भव्य कलश यात्रा से होगी, इसमें एक लाख से अधिक महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली एनसीआर के श्रद्धालुओं में काफी उत्सुकता है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के होटलों में श्रद्धालु अपने स्तर पर बुकिंग करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को दिव्य दरबार लगेगा। वहीं कार्यक्रम के मार्गदर्शक पंडित प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर चार लाख वर्ग फीट में पंडाल लगाया गया है। साथ ही श्रद्धालुओं के आने जाने व रहने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के साथ- साथ चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

24 घंटे चालू रहेगा भंडरा

मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब एक हजार से ज्यादा लोग 24 घंटे भंडारे का संचालन करेंगे। इसे मां अन्नपूर्णा भंडारा नाम दिया गया है। अभी से मिट्टी के चूल्हे बनाने शुरू कर दिए हैं। साथ ही बताया कि जहां बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन के लिए 4 लाख स्क्वायर फीट एरिया में बन भव्य पंडाल बन रहा है। लाखों लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए आएंगे।