ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षिकाओं ने मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर शिक्षिकाओं व छात्रों ने श्रीराधा-कृष्ण की रासलीला पर सुंदर झांकी प्रस्तुत की।
इस दौरान श्रीकृष्ण-सुदामा के जीवन पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किए। गीता के उपदेश का भी चित्रण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। गीता के उपदेशों को अपने जीवन में उतारने की सीख दी। प्रधानाचार्य ने विद्यालय में इस भव्य आयोजन के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्रों की सराहना कर उत्साह बढ़ाया।