Case of ragging in Noida engineering college

नोएडा : नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में जूनियर छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कॉलेज में एक जूनियर छात्र के साथ सीनियर छात्रों ने रैगिंग की। आरोप है असाइनमेंट नहीं बनाने और ‘सर’ नहीं बोलने पर छात्र को प्रताड़ित किया गया।

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-62 स्थित जेएसएस कॉलेज में पढने वाले बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ बीते 8 दिसंबर को सीनियर छात्रों ने कॉलेज के अंदर मारपीट की। पीड़ित छात्र के अनुसार असाइनमेंट नहीं बनाने और ‘सर’ नहीं बोलने पर सीनियर छात्रों ने उसको इस कदर पीटा गया कि उसके कंधे की हड्डी टूट गयी।

पीड़ित छात्र ने सेक्टर-58 थाने में मुकदमा दर्ज कराया। छात्र का कहना है कि मुकदमा लिखने के पांच दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डर के कारण पीड़ित छात्र ने उस कालेज में दोबारा जाने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी सभी आरोपी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश की जा रही है। बहुत जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे।