Ajnara Lee Garden Society on indefinite strike against builder

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर से तंग आकर आखिरकार बिल्डर के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। लम्बे समय से चली आ रही लम्बित मांगों को बिल्डर द्वारा अनदेखा करने के चलते आज से सोसाइटी वासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। सोसायटी वासियों कहना है कि जब तक बिल्डर उनकी मांगे पूरी नहीं कर देता तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।

सोसाइटी निवासियों ने बताया कि अजनारा ली गार्डन के निवासी पिछले 5 वर्षो से अधूरी सोसाइटी को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। बिल्डर ने क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, बिजली के LT पेनल्स, पार्क, जिम इत्यादि सुविधाओं का पैसा एडवांस में ले रखा है लेकिन अभी तक बिल्डर द्वारा सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी निवासियों द्वारा करीब 20 दिन पहले बिल्डर को हस्ताक्षर के साथ अपनी मांगो भरा ज्ञापन सौपा गया था। जिसमे रेज़ीडेंट्स द्वारा मुख्य तौर पर 3 मांगें रखी गयी थी। पहली मांग पैसा लने के 5 साल बाद भी क्लब हाउस का ना मिलना। दूसरी मांग अथॉरिटी में कर्ज के चलते नए टावरो की OC और CC भी नहीं मिली है जिसके कारण फ्लैट की रजिस्ट्री भी नहीं हो रही है। और तीसरी मांग रेज़ीडेंट्स की तीसरी मांग NCPL कनेक्शन और उसके लिए जरुरी संयन्त्र (LT पैनल और ट्रांसफार्मर) लगाने को लेकर है। जिसमे निवासियों के मुताबिक बिल्डर लगातार वादे करता आ रहा हैं। लेकिन अभी तक बिल्डर द्वारा कुछ भी काम नहीं किया है। उल्टा निवासियों को मेंटेनेंस की लूट भी सहनी पड़ रही हैं। जिसके बाद तंग आकर आखिरकार सोसायटी निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।