गाजियाबाद: रोटरी क्लब वैशाली द्वारा ग्रेस अकादमी कनावनी गाजियाबाद में 200 से अधिक बच्चों के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दीपक बहल पूर्व उप प्रबंधक पुलिस अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर रोटरी क्लब वैशाली द्वारा स्कूल में नए दरवाजे की स्थापना, 25 जोड़ी स्कूल टेबल स्कूल को दान स्वरुप भेंट की गई।
इसके अलावा रोटरी क्लब वैशाली द्वारा वृक्षारोपण परियोजना एक पेड़ देश के नाम के तहत सेक्टर 150 नोएडा अपोजिट गोलफशियर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के बाद रोटरी क्लब वैशाली के अध्यक्ष अनिल मंत्री ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र ही नहीं जीवन भी है, इसलिए हमें या कोशिश करनी चाहिए कि अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं, जिससे पर्यावरण शुद्ध होगा और हम साफ हवा में सांस ले सकेंगे।
साथ ही विनीत बोहरा ने कहा कि आज पर्यावरण को सही रखने के लिए वृक्षों की बहुत जरूरत है। यह भी ध्यान देना होगा कि वृक्ष लगाकर हम भूल न जाए, उसका ध्यान रखें, यह ना हो की चार दिन बाद वह पौधा मर जाए।
अलका मंत्री ने कहा कि हमें अपने जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ, अपने बड़ों की पुण्यतिथि आदि पर स्मृति के रूप में भी वृक्ष लगाने चाहिए। इस परंपरा को बढ़ाएंगे तो हमें खुद को भी अच्छा लगेगा। रोटरी क्लब तो नाम ही अपने में सेवा का है और उसके हर सदस्य में यह भाव भरा हुआ है कि हम समाज को अपना सर्वोत्तम योगदान दे पाए। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल मंत्री,अलका मंत्री, हर्ष गर्ग, पीयूष जिंदल, प्राची जिंदल, विशाल, आरती सब्रवाल, गुलाटी, वृद्धि गुलाटी, संजय अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।