road rage in greater noida

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 की सर्विस रोड़ पर रोडरेज की एक घटना में अल्फा-टू सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेंद्र मावी, उनकी पत्नी व बेटे पर आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि अध्यक्ष की पत्नी पर महिला ने चाबी से हमला किया। आरोपी महिला का पति दिल्ली पुलिस में सिपाही है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पिटाई का आरोप लगा पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्ष के लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेंद्र मावी का बेटा धैर्य मावी अपने छोटे भाई को सेक्टर- 36 स्थित उर्सलाइन स्कूल में छोड़ने के बाद घर वापस आ रहा था। इसी दौरान सर्विस रोड पर धैर्य की कार व सामने से आ रही स्कूटी की टक्कर हो गई। आरोप है कि स्कूटी सवार महिला ने फोन कर पति व छह अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया और धैर्य से अभद्र व्यवहार किया गया।

विवाद बढ़ने पर धैर्य ने फोन कर घटना की जानकारी पिता जितेंद्र मावी को दी। इस पर जितेंद्र मावी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे और महिला से कहा कि जो नुकसान हुआ है वह उसकी भरपाई कर देंगे। आरोप है कि इसके बाद भी दूसरा पक्ष नहीं माना। पुलिस की हनक दिखाकर जितेंद्र मावी की पत्नी से मारपीट कर उस पर चाबी से हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।