School bus and car collided on Delhi-Meerut Expressway, 6 people died

गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और एक कार के बीच बीच आमने सामने से टक्कर हो गयी। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई है। जबकि  2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में रहने वाले परिवार के आठ लोग खाटू श्‍याम के दर्शन के लिए निकले थे। मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे (DME) पर रॉन्‍ग साइड में आ रही एक स्‍कूल बस से टीयूवी कार की जोरदार टक्‍कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। कार सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक बच्‍चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अस्‍पताल में वह जीवन-मौत के बीच जूझ रहे हैं।

ADCP ट्रैफ़िक, गाज़ियाबाद, आर।के। कुशवाहा ने बताया कि “आज सुबह 6 बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक स्कूल बस और एक टीयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस चालक दिल्ली से सीएनजी भरवाकर गाज़ीपुर के पास गलत दिशा से आ रहा था। कार में सवार लोग मेरठ से आ रहे थे। जिसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। 6 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। बस के ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। पूरी गलती बस ड्राइवर की थी, जो गलत दिशा से आ रहा था। “मृतकों में 2 बच्चे शामिल हैं। महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं। 2 लोग घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। कार में 8 लोग सवार थे। बस बाल भारती स्कूल नोएडा की है।”

मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे जो मेरठ में इचौली क्षेा के धनतौरी गांव के निवासी बताये जाते हैं। मरने वालों में नरेन्द्र यादव (45), उनकी पत्नी अनित यादव (42), पुा हिमांशु कार्तिक (12), नरेन्द्र के भाई भुवनेंद्र की पत्नी बबिता (35) और पुत्र वंश (7) शामिल है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएमओ कार्यालय ने कहा, “मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।” बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।