Gautam Buddha Nagar schools: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से शीत लहर का प्रकोप जारी है। इसबीच गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने जनपद में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 3 जनवरी से छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में घने कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी के दृष्टिगत जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड (सीबीएसई / आईसीएसई/ आईबी, यूपी बोर्ड व अन्य) से मान्यता प्राप्त विद्यालयों (कक्षा नर्सरी से 08 तक) में तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक अवकाश रहेगा। उक्त आदेश का कडाई से अनुपालन किया जाये।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को पत्र भेज कर निर्देश दिए हैं। बीएसए के मुताबिक, स्कूलों में अवकाश घोषित करने के संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिए हैं। बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्दी बढ़ रही है। इसके साथ ही सुबह के समय में घना कोहरा भी पड़ रहा है। ऐसे में सुबह स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी होगी।