Mahagun Maywoods Society

Greater Noida west: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी में आज सुबह उस समय हंगामा मच गया जब सुरक्षाकर्मियों ने हड़ताल करते हुए सोसायटी का मेन गेट बंद कर दिया। सभी सुरक्षाकर्मियों ने काम बंद कर दिया और गेट पर एकत्र हो गए। सुरक्षाकर्मियों का आरोप हैं कि दो माह वेतन नहीं मिला है। वेतन देने का हर बार भरोसा दे दिया जाता है।

सोसायटी का मेन गेट बंद होने से सोसायटी निवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग बाहर नहीं जा सके। गेट बंद होने से कुछ लोग समय से कार्यालय नहीं पहुंच सके। सूचना मिलने पर बिसरख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षाकर्मियों को समझाकर गेट खुलवाया।

सोसायटी निवासियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। पिछले काफी समय से सुरक्षाकर्मी वेतन देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर सुनने को तैयार नहीं है। परेशान होकर मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे सुरक्षाकर्मियों ने काम बंद कर दिया और सभी गेट पर एकत्र हो गए। उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गुस्से में आकर सोसाइटी के मुख्य गेट बंद कर दिया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। जानकारी के मुताबिक करीब 30 से 40 मिनट तक गेट बंद रहा। इस दौरान गेट से निकलने वाले लोगों को परेशानी हुई। गेट बंद होने से काफी लोगों को ऑफिस जाने में देरी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षाकर्मियों को शांत कराया। उसके बाद बिल्डर से बातचीत कराई। तब जाकर सुरक्षाकर्मियों ने गेट खोला। बिल्डर प्रबंधन ने शाम तक वेतन देने का आश्वासन दिया है।