pakistan-seema-haidar-sachin

Greater Noida News : सरहद पार कर अपने प्रेमी से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा निवासी सचिन मीणा को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. सचिन और सीमा हैदर के वकील हेमंत पाराशर ने कोर्ट में जज के सामने दोनों के पक्ष में एक बड़ा खुलासा किया। वकील ने बताया कि सचिन और सीमा एक दूसरे से प्यार करते हैं। उन्होंने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कस्में खाई हैं। सचिन और सीमा जब मार्च में काठमांडू गए थे, उस दौरान ही उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी। शादी के बाद ही सीमा ने नेपाल सीमा से भारत की सीमा में प्रवेश किया है। सीमा ने भी न्यायाधीश से अपील की है वे अब भारत में रहना चाहती है, पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। सीमा ने सचिन के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है।

वकील की दलील और बहस सुनने के बाद जेवर सिविल कोर्ट जूनियर डिविजन न्यायाधीश नाजिम अकबर ने पहले सचिन के पिता नेत्रपाल और शुक्रवार को सचिन और सीमा हैदर को पता न बदलने और देश न छोड़ने की शर्त पर जमानत दे दी। शुक्रवार को कोर्ट से जेल भेजा गया उनका रिहाई परवाना लेट होने के कारण सभी को शनिवार सुबह जेल से रिहा किया गया।

शनिवार सुबह लुक्सर जेल से रिहा होने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने चारों बच्चों व प्रेमी सचिन के साथ रबूपुरा पहुंची। कस्बा रबूपुरा के मौहल्ला मीणा ठाकुरान स्थित प्रेमी सचिन के पैतृक घर पहुंचकर सीमा हैदर काफी खुश दिखी। सीमा हैदर ने भारत की कानून व्यवस्था, पुलिस और यहां के माहौल की खुलकर प्रशंसा की। उसने कहा है कि यहां के लोगों का उसे बहुत प्यार मिला है। वह सचिन के साथ शादी कर भारत में ही रहना चाहती है। सीमा ने जेल के अधिकारियों व कैदियों की भी तारीफ की।

सीमा व सचिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उन्हें भारत की नागरिकता दी जाए। सीमा ने सचिन के घर में बने मंदिर में वैदिक रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना की। सीमा ने कहा कि वह हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल के काठमांडू में पहले ही सचिन से शादी कर चुकी है, लेकिन पूरी दुनिया को इसका प्रमाण देने के लिए सचिन के साथ कोर्ट मैरिज करेगी और गंगा भी नहायेगी।

सीमा का कहना है कि सनातन धर्म अपनाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा, वह करेगी। सचिन का भी दावा है कि नेपाल में शादी के बाद सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है। वह एक दो दिन में गंगा स्नान भी साथ करेंगे। सीमा हैदर ने अपने पति गुलाम हैदर के बयान पर कहा कि वह झूठ बोल रहा है। उनका गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है। गुलाम हैदर सिर्फ उसे पाकिस्तान बुलाने के लिए यह सब कह रहा है।

ये है पूरा मामला

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में रहने वाले सचिन को पबजी गेम खेलने के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया। प्यार का अलाम ये रहा कि चार बच्चों की माँ सीमा हैदर अपने चारों बच्चों को लेकर पाकिस्तान की सरहद पार करते हुए 13 मई को नेपाल के रास्ते बस से भारत आ गई थी। वे अपने पबजी पार्टनर सचिन के साथ रबुपुरा के अंबेडकर नगर में किराए के मकान में रहने लगी।

इसबीच पुलिस को जब पाकिस्तान की महिला के अवैध रूप से भारत में आने और रहने की सूचना मिली, तब तक सचिन और सीमा बच्चों समेत भाग गए। हालाँकि पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ लिया। इसके बाद सचिन और उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को गिरफ्तार कर बीते मंगलवार को न्यायालय में पेश किया और तीनों को जेल भेजा गया। न्यायालय ने बच्चों की आयु कम होने के कारण उनकी मां सीमा के साथ जेल भेजा था। सीमा हैदर और सचिन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान वकील ने उनके प्यार, सीमा के चार बच्चों और सीमा की सुरक्षा का हवाला दिया। वकील की दलील और बहस सुनने के बाद जेवर सिविल कोर्ट जूनियर डिविजन न्यायाधीश नाजिम अकबर ने सचिन और सीमा हैदर को पता न बदलने और देश न छोड़ने की शर्त पर जमानत दे दी।