ग्रेटर नोएडा : CISCE ने ISC बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल का परीक्षा परिणाम इस बार भी शत प्रतिशत रहा। टॉप-3 में लड़कियां बाजी मारने में सफल रहीं। यही नहीं विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग की अलग-अलग टॉप-10 की सूची में भी लड़कियों का ही दबदबा कायम रहा।

ओवरऑल 98.5 फीसद अंक प्राप्त कर शालिनी रंजन जहां पहले स्थान पर रहीं, वहीं 97 फीसद अंक प्राप्त कर आरती भाटी दूसरे व आयुषी अग्रवाल 91.4 फीसद अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भविष्य को लेकर सबके अपने-अपने सपने हैं, कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर, आर्मी ऑफिसर, आईएएस ऑफिसर व अन्य क्षेत्रों में जाकर देश व समाज की सेवा करना चाहता है।

स्कूल के प्रधानाचार्य ऑल्विन पिंटो ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 150 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें सभी उत्तीर्ण रहे। विद्यालय के 48 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ओवरऑल टॉपर्स में विज्ञान वर्ग की छात्रा शालिनी रंजन ने 98.5 फीसद, वाणिज्य वर्ग की छात्रा आरती भाटी ने 97 फीसद व कला वर्ग की छात्रा आयुषी अग्रवाल ने 91.4 फीसद अंक प्राप्त कर क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग व कला वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों में शामिल विज्ञान वर्ग की छात्रा आयुषी जैन, राधिका सिंह व स्नेहा उपाध्याय को संयुक्त रूप से 96.25 फीसद व वंशिका पांडे को 95.75 फीसद अंक मिले हैं। वाणिज्य वर्ग में अनुष्का कुमारी ने 92.5 फीसद, एन रेवा दिलीप ने 89.75 फीसद व कला वर्ग में संस्कृति दीक्षित ने 93.5 फीसद व रीया नागर ने 92.5 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड की तरह आईएससी बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।