नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पिछले दिनों महिला से अभद्रता और गाली गलौज करने वाले श्रीकांत त्यागी को आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मेरठ से अरेस्ट कर लिया है। खुद को बीजेपी नेता बताने वाला श्रीकांत नोएडा की सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था और पुलिस की कई टीमें चार दिन से उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थीं।
श्रीकांत त्यागी को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब उसकी पत्नी को मंगलवार को दोबारा नोएडा फेज- 2 के थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी त्यागी की पत्नी से रविवार को भी पूछताछ हुई थी। वहीं सोमवार को उसके अवैध निर्माण पर भी एक्शन हुआ है।
इससे पहले सोमवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सख्ती दिखाई थी। उन्होंने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। बता दें कि श्रीकांत त्यागी खुद को बीजेपी का नेता रहा है। इसकी कई तस्वीरें बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ हैं। हालांकि, इस कांड के बाद बीजेपी इसे अपना नेता मानने से इनकार कर रही है।
श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद सांसद महेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास दिलाया था और हमारी मातृशक्ति विश्वास कर सकती है कि जब भी कोई संकट आएगा हमारे मुख्यमंत्री और शासन- प्रशासन साथ खड़ा है।
क्या था पूरा मामला
बता दें कि खुद को बीजेपी नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी के खिलाफ नोएडा सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की एक महिला से बदसलूकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। महिला ने सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी। इससे भड़के त्यागी ने महिला से गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की तक कर दी थी। इस मामले का वीडियो वायरल होने पर शासन-प्रशासन हरकत में आया। फिर नोएडा अथॉरिटी ने सोसाइटी में त्यागी के ग्रांउड फ्लोर पर बने फ्लैट के बाहर बनाए गए ‘अवैध’ निर्माण को ढहा दिया। तभी से त्यागी फरार चल रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फरारी के दौरान आरोपी श्रीकांत लगातार अपनी पत्नी अनु त्यागी और अपने वकील के संपर्क में बना हुआ था। दूसरे मोबाइल नंबर से वह दोनों से बातचीत कर रहा था और सलाह मशविरा कर रहा था। यहीं से उसकी तलाश में जुटी यूपी को बड़ी लीड मिली और आरोपी को उसकी लोकेशन आधार पर मेरठ में धर दबोचा। इससे पहले आरोपी की लोकेशन उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह मौके पर भाग निकला था। हालंकि श्रीकांत की गिरफ़्तारी को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस आज शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देगी।