नोएडा :  नव संवत्सर 2079 को नोएडा में रह रहे सिन्धी समाज के लोगों ने सिन्धियत दिवस के तौर पर मनाया। इस अवसर पर सिन्धी समाज के पर्व चेटीचंड पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना की। सिन्धी सोसायटी नोएडा के उपाध्यक्ष भगवान मोटवानी ने बताया कि बीते दो वर्षों से कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते सिन्धी सोसायटी नोएडा चेटीचंड के पावन पर्व पर अपने धार्मिक,सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन नहीं कर पायी थी। इस साल भगवान झूलेलाल की कृपा से कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता जा रहा है इसलिए सिन्धी सोसायटी नोएडा ने भगवान झूलेलाल की पूजा के साथ-साथ नगर में छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया और सेसा प्रसाद बांटा।

इस अवसर पर चित्रा सैजवाणी, प्रेम प्रकाश मैंगाणी आदि उपस्थित थे।