Car accident: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में कल देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता वीआईपी गेट निवासी एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा कि सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश देवरिया जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि दुर्गापाल कॉलोनी निवासी सोनू शाह (28) शुक्रवार शाम अपनी पत्नी सुजावती (25), दो बच्चों रुचिका (6) और दिव्यांशु (4), भाई रवि (18) तथा बहन खुशी (13) के साथ Swift DZire कार से अपनी साली की शादी में अपने गांव गालिबपुर देवरिया बिशंभरपुर जा रहे थे। शनिवार देर रात 2:30 बजे देवरिया अपने गांव पहुंचने से पहले श्रीदत्तगंज हाईवे पर कार चालक को झपकी आ गई। इसी दौरान उनकी कार एक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन तब तक सभी की सांसें थम चुकी थी। शनिवार सुबह होते ही घटना स्थल पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। वहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद बिंदुखत्ता क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा कि मृतक परिवार एक शादी समारोह में भाग लेने अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश देवरिया जा रहा था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दु:ख प्रकट किया है।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिये हैं।