car-accident-greater-noida

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के अल्फा-वन गोल चक्कर के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रात अल्फा-वन गोल चक्कर के पास सड़क पार करते समय पांच छात्र-छात्राओं को तेज रफ्तार अज्ञात कार ने कुचल दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल छात्र-छात्राओं को कैलाश व नवीन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान बीटेक के छात्र आयुष शर्मा की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से जान गंवाने वाला बीटेक का छात्र आयुष शर्मा अपने माता- पिता का इकलौता बेटा था। कालेज प्रबंधन के लोग व साथी छात्र अस्पताल पहुंचे। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। मृतक छात्र के परिजन पोस्टमार्टम के बिना ही शव को लेकर आगरा चले गए।

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से आगरा के मानस नगर निवासी आयुष शर्मा (23) ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्विटी में बीटेक का छात्र था। वह शहर के सेक्टर अल्फा-1 में किराये पर कमरा लेकर रहता था। शनिवार रात आयुष शर्मा अपने दोस्त आदित्य प्रसाद व तीन छात्राओं अंजलि यादव, ईशा व वैष्णवी के साथ अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट में खाना खाने गए थे। डोमिनोज में पिज्जा खाने के बाद पांचों छात्र- छात्राएं रात करीब 11 बजे अपने-अपने कमरे पर जा रहे थे। अल्फा गोल चक्कर के पास सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात कार ने पांचों छात्र- छात्राओं को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल छात्र आयुष शर्मा को कैलाश अस्पताल और चार अन्य को सेक्टर अल्फा-टू स्थित नवीन अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल बीटेक के छात्र आयुष शर्मा की रविवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र आयुष के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्से में भी गंभीर चोट आई थी।

वहीं घायल आदित्य प्रसाद मूल निवासी बरौनी बेगूसराय बिहार, अंजलि यादव व ईशा निवासी जिला जौनपुर व वैष्णवी निवासी कुंडा प्रतापगढ़ नवीन अस्पताल में इलाज चल रहा है। आदित्य प्रसाद को आईसीयू में रखा गया है। आदित्य प्रसाद व अंजलि यादव जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वहीं छात्रा वैष्णवी यूनाइटेड कालेज से बीटेक और ईशा हाईटेक बिजनेस स्कूल से एमबीएम की पढ़ाई कर रही है। घायल छात्र- छात्राओं के परिजन ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं।

कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि हादसे की जानकारी होने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल छात्र- छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई,जबकि चार अन्य का इलाज चल रहा है। मृतक छात्र का शव परिजन को सौंप दिया गया है। अज्ञात कार चालक के बारे में जानकारी की जा रही है। घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।