ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक 12 में रोड किनारे कूड़ा फेंकने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ओएसडी गुंजा सिंह ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने जेसीबी डंपर और मजदूर लगाकर तत्काल गार्बेज हटाने के निर्देश दिए।
गुंजा सिंह ने निर्देश दिए कि यदि भविष्य कोई वाहन यहां पर गार्बेज डालता दिखे तो उसे तत्काल जब्त कर लिया जाए। साथ ही इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों पर भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इस स्थल पर कोई भी गार्बेज न डाल पाए, इसके भी पुख्ता इंतजाम किए जायें।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देशों का हवाला देते हुए ओएसडी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी निर्धारित स्थान के अलावा इधर-उधर पूरा फेंका जाता है तो उसे पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। लापरवाही करने पर संबंधित विभागीय अधिकारी- कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।
ओएसडी के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक आरके भारती, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रबंधक मनोज चौधरी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।