Yamuna Expressway-Toll tax increased

प्रत्येक महीने की 1 तारीख कुछ न कछ नया बदलाव लेकर आती है। आज यानी 1 सितंबर से चार बदलाव हुए हैं। कुछ में राहत मिली है तो कुछ पर आपकी जेब पर बोझ बढ़ गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है। ‌ एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए कम कर दिए गए हैं। अब नई कीमत के अनुसार दिल्ली में अब ये सिलेंडर 91.50 रुपए, कोलकाता में 100 रुपए, मुंबई में 92.50 रुपए और चेन्नई में 96 रुपए सस्ता मिलेगा। पिछली पांच बार से इसमें लगातार गिरारावट आ रही है। मई से लेकर अब तक यह करीब 469 रुपये सस्‍ता हो गया है।

वहीँ अब 1 सितंबर से यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने पर आपको ज्यादा टोल देना होगा। कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर को 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपए प्रति किमी कर दिया है। इसके अलावा हल्के कॉमर्शियल वाहन, हल्के माल वाहन और मिनी बसों के लिए टोल टैक्स 4.15 रुपए प्रति किमी और बस या ट्रक के लिए टोल टैक्स 8.45 रुपए प्रति किमी कर दिया है।

इसके साथ ही अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में हैं तो केवाईसी न होने पर आपको अकाउंट चलाने में दिक्कत आ सकती है। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर 31 अगस्त तक आपने अकाउंट को अपडेट नहीं कराया है तो आप अपने खाते से पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपको 31 अगस्त से पहले ई-केवाईसी  करा लेना जरूरी था। ऐसा न करने पर अगली किस्त फंस सकती हैं।