Banke-Bihari-temple-Mathura

Banke Bihari Temple Mathura: कृष्ण नगरी मथुरा-वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में देर रात करीब 2 बजे हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई, जिससे हादसा हो गया। मंदिर में मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

वहीं इस पूरे हादसे में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालु मौजूद थे। भीड़ के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 50 से ज्यादा लोग मंगला आरती के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि भीड़ बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने मृतकों की पहचान नोएडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर मूल के वृंदावन वासी राजकुमार के रूप में की है। वहीं बांके बिहारी मंदिर के सेवादारों का दावा है कि अधिकारियों ने वीआईपी के नाम पर अपना रुतबा दिखाया और परिजनों को विशेष सुविधाएं दीं।

बांके बिहारी मंदिर में भीड़ बढ़ने पर मंदिर से जुड़े कई सेवादार लाउडस्पीकर से बढ़ती भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आवाज लगाते रहे लेकिन पुलिस प्रशासन अपने-अपने लोगों को दर्शन कराने में व्यस्त रहा।