Umesh Pal murder case in Prayagraj

UP News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार शाम को प्रयागराज में बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक रहे राजू पाल मर्डर के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। ‌प्रयागराज में लंबे समय के बाद गैंगवार की घटना ने राजधानी लखनऊ को हिला दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं को लेकर सख्त सख्त बयान दिया।

बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर माफियाओं को शह देने का आरोप लगाया। ‌पहली बार विधानसभा सदन में बैठे विधायकों ने सीएम योगी के कड़े तेवर को देखा। उमेश पाल की हत्या के बाद अपराधियों को लेकर सीएम योगी ने कहा माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। सीएम ने भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी को माफियाओं का सरपरस्त बता दिया। राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद दोषी है, उसे सपा ने विधायक बनाकर प्रश्रय दिया। अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए योगी ने कहा कि आप खुद माफियाओं का पोषण कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने नाराजगी भरे लहजे में सपा को माफियाओं की पोषक करार देते हुए प्रदेश को विकास के रास्ते पर अग्रसर बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी माफिया नहीं बचेगा। हम किसी भी माफिया को नहीं बख्शेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने राज में अपराधी और माफिया को पाला, उनका साथ दिया और माला पहनाकर उन्हें सम्मान दिया, यहां तक कि अतीक अहमद को सांसद तक बना दिया। साथ ही प्रयागराज हत्याकांड पर भी उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार का जीरो टॉलरेंस है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम योगी ने कहा, ‘क्या ये सच नहीं है कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया उसके परिवार के खिलाफ वो समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है और उसकी कमर को तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है। और फिर मैं कह दे रहा हूं, इसी हाउस में कह रहा हूं, इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। अभी गफलत में हो जितने माफिया हैं। इनको मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए न सिर्फ अखिलेश यादव पर हमले किए बल्कि गायिका नेहा सिंह राठौर के ‘का बा वाले मामले पर भी तंज कसा और कहा, ‘कहते हैं उत्तर प्रदेश में का बा, अरे बाबा बा ना। कुछ नहीं कहते हैं उससे भी परेशान हैं, परेशानी हर व्यक्ति की समझी जा सकती है।

बता दें कि शुक्रवार को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर कार और बाइक से आए थे। हमलावर कोर्ट से ही उमेश पाल की कार का लगातार पीछा करते आ रहे थे। घटना उमेश पाल के घर के ठीक बाहर हुई। हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई है। उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के खिलाफ गवाह थे। इस कांड में उमेश के सरकारी गनर की भी जान गई है।

घटना के बाद आई सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि हमलावरों ने पहले उमेश का पीछा किया। इसके अलावा कुछ और हमलावर उमेश के घर के बाहर घात लगाकर खड़े रहे और उनके घर आने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। वह पिछली सीट पर बैठे थे, जैसे ही वे गाड़ी से बाहर निकले तो एक बाइक सवार बदमाश वहां आ पहुंचा और उसने पिस्टल तान दी। वह कुछ समझ पाते, उससे पहले बदमाश ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पहली गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर गए।