UP-board-10th-12th-result-2023

UP Board Result 2023 : माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1:30 बजे जारी करेगा। इस बार तो यूपी बोर्ड परीक्षा में 53 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 31 लाख 16 हजार 487 थी। इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 69 हजार 258 थी। यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी को शुरू होकर 5 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस बार की यूपी बोर्ड की परीक्षा रिकॉर्ड समय में आयोजित कराकर परिषद ने रिकॉर्ड कायम किया था। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresult.nic.in और https://upmsp.edu.in/ पर देख सकते हैं।

परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं तो इसके बाद बोर्ड द्वारा उन्हें पहले जारी प्राप्तांक निरस्त कर दिए जाएंगे और फिर से जांच के बाद मिले नये प्राप्तांक ही अंतिम माने जाएंगे। इसमें प्राप्तांक बढ़ने की संभावना रहती है।

यदि किसी छात्र या छात्रा के मार्क्स उम्मीद से कम आते हैं तो वे अपना कॉपियों की फिर से जांच या मूल्यांकन के लिए स्क्रूटिनी फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।