YOGI-ADITYA-NATH

School Chalo Abhiyan In UP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 04 अप्रैल को जनपद श्रावस्ती से ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के शुभारम्भ के लिए आकांक्षात्मक जनपद श्रावस्ती का चयन किया है। क्योंकि यहां शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विगत 02 अप्रैल, 2022 को प्रदेश व्यापी संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ भी आकांक्षात्मक जनपद सिद्धार्थनगर से किया था। मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े इन महत्वपूर्ण अभियानों का शुभारम्भ आकांक्षात्मक जनपदों से इसलिए किया जा रहा, ताकि अपेक्षाकृत पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण सहित समग्र विकास के लिए बेहतर प्रयास किये जाएं तथा लोगों में सामाजिक विकास के प्रति जागरूकता भी सृजित हो।