उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश का एक्सीडेंट हो गया। वह लखनऊ से फॉर्च्यूनर कार से पीताम्बरा माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार में ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में वह बाल बाल बच गए हैं। यह हादसा झांसी-कानपुर हाईवे 27 पर हुआ है। जबकि हादसे की सूचना के बाद कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जब यह हादसा हुआ उस वक्त योगेश मौर्य के साथ तीन लोग और थे। इसी दौरान उनकी कार एक ट्रैक्टर से भिड़ गई।
हादसे में ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में योगेश को मामूली चोट आई है। बता दे कि शुक्रवार शाम को केशव प्रसाद मौर्य ने शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।