gangster Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed murder: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की रात 10:35 बजे पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या की कर दी गई है। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त पुलिस की टीमें अतीक अहमद और उसके भाई को मेडिकल के लिए लेकर अस्पताल जा रही थी। घटना मेडिकल कॉलेज के पास हुई है। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके से तीन हमलावरों के सरेंडर करने की खबर है। बताया गया है कि ये हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे
अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। मौके पर फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई है। वहीं, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने अफसरो को तलब करके पूरी जानकारी मांगी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। अतीक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दो दिन पहले ही अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का झांसी में एनकाउंटर हुआ था। पुलिस ने बताया था कि असद और उसकी गैंग अतीक को छुड़ाने का प्लान बना रहे थे।
वीडियो में देखें वह पल जब मीडिया से बातचीत के दौरान गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई।