masks is mandatory in Noida : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर राजधानी लखनऊ समेत दिल्ली-एनसीआर से जुड़े यूपी के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिलों में भी इसके प्रभाव के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाये जाने को अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने इसी महीने के शुरू में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में खासी गिरावट होने के मद्देनजर मास्क पहनने से छूट दी थी।
नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर में बढ़ रहा है कोरोना ग्राफ
एनसीआर के जिलों में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65 और गाजियाबाद में 20 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी 10 नये मरीज पाए गए हैं। वहीं दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 517 नये मामले आए हैं और संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए और 214 मरीजों की मौत हुई है.