ग्रेटर नोएडा: वैसे तो होली रंगों का त्यौहार है। परन्तु कुछ वर्षों से होली रंगों से ज्यादा पानी से खेली जाती है। यही वजह है कि होली के दिन अक्सर पानी की किल्लत हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहरवासियों के लिए होली के दिन यानी 25 मार्च को तीन बार पानी की सप्लाई करेगा। इसके बाद भी दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर टैंकर मंगाने की सुविधा दी है।
हालाँकि कि प्राधिकरण ने लोगों से पानी बचाने की भी अपील की है। प्राधिकरण के मुताबिक होली के दिन सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक जलापूर्ति होगी। उसके बाद दिन में 12:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक जलापूर्ति मिलती रहेगी। जबकि सायं 7:00 बजे से पुनः जलापूर्ति शुरू हो जायेगी और रात्रि 09:30 बजे तक जारी रहेगी।
जलापूर्ति से सम्बन्धित शिकायत एवं विशेष परिस्थितियों में पानी की मांग होने पर टैंकरों के माध्यम से पानी प्राप्त करने हेतु निम्न मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
9811839456, 9760660027, 8171288359, 9871090100, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8285944973 एवं 8377911380