Yamuna Authority Residential Plots scheme 2022 Draw

Yamuna Authority Residential Plots scheme 2022 Draw: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा निकाली गई आवासीय भूखंड योजना 2022 का ड्रा कल यानी 16 दिसंबर को होगा। गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण ने गत 7 सितम्बर 2022 को 477 आवासीय भूखंडों की स्कीम ओपन की थी। इस स्कीम में 60 वर्ग मीटर के 16, 90 के 19, 120 के 262, 162 के 40, 200 के 67, 300 के 56, 500 के 05, 1000 के 08 तथा दो हजार वर्ग मीटर के मात्र चार भूखंड हैं। कुल भूखंडों की संख्या 477 है। जिसमें से 107 भूखंड आरक्षित हैं।

यमुना प्राधिकरण की कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि योजना के तहत 64,255 लोगों की किस्मत का फैसला 16 दिसंबर को होगा। उन्होंने कुल 477 प्लॉट के लिए 64,255 लोगों ने फार्म भरे हैं जिनमें विकलांग कैटेगिरी में 821 फार्म जमा हुए हैं। प्राधिकरण ने इस स्कीम के ड्रॉ की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस योजना का ड्रॉ 16 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे ग्रेटर नोएडा के सैक्टर पी-3 स्थित सामुदायिक केन्द्र (कम्युनिटी सेंटर) में होगा। योजना में सम्मिलित भूखण्डों का आवंटन ड्रा मैनुअल पद्धति पर ( पर्ची के माध्यम से) किया जायेगा। उक्त योजना में आवेदकों की संख्या अत्याधिक होने के कारण पृथक-पृथक श्रेणी में पात्र आवेदकों की संख्या के 02 प्रतिशत आवेदक योजना के ड्रा में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि ड्रॉ को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे, लाइव टेलीकास्ट कराया जाएगा और यह सारा काम दो सेवानिवृत आईएएस और एक सेवानिवृत न्यायाधीशों की देखरेख में पूरा ड्रॉ संपन्न कराया जाएगा। ड्रा का  लाइव टेलीकास्ट निम्नलिखित लिंक्स पर देखा जा सकेगा।

  1. Ten News YouTube Channel
  1. Parchowk Dot com Facebook Page

https://www.facebook.com/events/1136161117267325

  1. Greno News

https://www.youtube.com/live/CB1D-CdMFBI?feature=share

RPS-06/2022 scheme 2022 में 2,090 आवेदन हुए रद्द

यमुना प्राधिकरण द्वारा 477 प्लांटों की एक आवासीय योजना में फार्म भरने वाले 2,090 लोगों के फार्म अथॉरिटी ने रिजेक्ट कर दिए हैं। इनमें 2,000 आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने एक ही परिवार के कई-कई लोगों ने फार्म भर दिए हैं। जबकि, अथॉरिटी की निकाली गई आवासीय स्कीम के स्पष्ट लिखा है कि एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है। दूसरी ओर 90 आवेदक ऐसे हैं, जो पहले से अथॉरिटी की निकाली गई स्कीमों में प्लॉट का आवंटन हासिल कर चुके हैं। अथॉरिटी का नियम है कि एक बार जिस व्यक्ति को अथॉरिटी की किसी आवासीय स्कीम में प्लॉट आवंटन हो गया तो वह व्यक्ति भविष्य की योजनाओं में आवेदन नहीं कर सकता है।

RPS-06/2022 scheme detail

  • 60 वर्गमीटर के 16 प्लॉटों के लिए 20,719 फ़ार्म जमा हुए हैं।
  • 90 वर्गमीटर के 19 प्लॉटों के लिए 20,450 फ़ार्म जमा हुए हैं।
  • 120 वर्गमीटर के 262 प्लांटों के लिए 34,105 फार्म आए हैं।
  • 162 वर्गमीटर के 40 प्लांटों के लिए 3,497 फार्म आए हैं।
  • 200 वर्गमीटर के 67 प्लांटों के लिए 9,441 फार्म आए हैं।
  • 300 वर्गमीटर के 56 प्लांटों के लिए 1,046 फार्म आए हैं।
  • 500 वर्गमीटर के 5 प्लांटों के लिए 649 फार्म आए हैं।
  • 1,000 वर्गमीटर के 8 प्लांटों के लिए 782 फार्म आए हैं।
  • 2,000 वर्गमीटर के 4 प्लांटों के लिए 152 फार्म आए हैं।