Yamuna Authority residential plot scheme RPS-06 draw

Yamuna Authority residential plot scheme RPS-06 draw declared: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास की आवासीय भूखंड योजना RPS-06/2022 का ड्रा आज (16 दिसंबर 2022) ग्रेटर नोएडा के पी थ्री स्थित कम्युनिटी सेंटर में किया गया।

प्राधिकरण द्वारा 60 वर्ग मीटर के 16 भूखण्डों हेतु प्राप्त 2719 आवेदकों, 90 वर्ग मीटर के 19 भूखण्डों  हेतु प्राप्त 2450 प्राप्त आवेदकों, 120 वर्ग मीटर के 262 भूखण्डों के विरुद्ध प्राप्त 34,106 आवेदकों, 200 वर्ग मीटर के 67 भूखण्डों हेतु प्राप्त 9441 आवेदकों, 300 वर्ग मीटर के 56 भूखण्डों हेतु प्राप्त 10,461 आवेदकों, 500 वर्ग मीटर के 05 भूखण्डों हेतु प्राप्त 649 आवेदकों, 1000 वर्ग मीटर के 08 भूखंडों हेतु प्राप्त 782 आवेदकों, 2000 वर्ग मीटर के 04 भूखंडों के विरुद्ध प्राप्त 152 आवेदकों के मध्य लॉटरी (पर्ची) के माध्यम से ड्रॉ किया गया। आवासीय भूखंडों के ड्रा में 477 सफल आवेदकों को भूखंड आवंटित कर दिये गये।

ड्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। ड्रा की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी गयी थी। असफल आवेदकों को एक सप्ताह के अंदर रजिस्ट्रेशन मनी उनके खातों में भेज दी जाएगी। ड्रा में 60, 90, 120, 162, 200, 300, 500, 1000 व दो हजार वर्ग मीटर के कुल 477 भूखंड थे। जिसके लिए करीब 63 हजार लोगों ने आवेदन किया था। ड्रा कमेटी में एसीईओ मोनिका रानी, एसीईओ रविंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र सिंह, जीएम प्रोजेक्ट केके सिंह, जीएम वित्त विशम्बर बाबू समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने 7 सितम्बर 22 को सेक्टर 16, 17, 18, 20 व 22 डी में 60 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर के कुल 477 आवासीय भूखंडों की स्कीम ओपन की थी। आज ड्रा कराया गया। ड्रा के दौरान एक बॉक्स में प्लॉट संख्या व दूसरे ड्रा में आवेदकों के नाम की पर्चियां थीं। पर्चिया स्कूली छात्रोंने निकाली। ड्रा की प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी करायी गयी। सफल आवेदकों की हर पर्ची की फोटोग्राफी की गयी।

एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि ड्रा में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गयी। ड्रा का लोकल न्यूज चैनल पर लाइव प्रसारण किया गया था। साथ ही पूरे ड्रा की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी गयी थी। उन्होंने बताया कि असफल आवेदकों की सूची बैंक को भेज कर एक सप्ताह के अंदर पैसा वापस कर दिया जाएगा।

ड्रा का रिजल्ट देखने के लिए यमुना प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट https://www.yamunaexpresswayauthority.com/ विजिट करें

डायरेक्ट लिंक

https://yamunaexpresswayauthority.com/forms/rps06_final_result.html

Draw live recording video

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1370321453775880&id=100055659774407&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6