Yamuna Authority's residential plot scheme draw concluded

Yamuna authority residential plot scheme draw: यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना RPS09/2025 का ड्रा आज प्राधिकरण के कार्यालय में रिटायर्ड जजों की देख-रेख में किया गया. इस दौरान ड्रा की लाइव वेबकास्टिंग की गई।

इस योजना में कुल 54289 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 64 आवेदन अपात्र घोषित किए गए। अंतिम रूप से 54225 पात्र आवेदकों को मुख्य ड्रा में शामिल किया गया। ड्रा प्रक्रिया के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि एक ही खाता संख्या से दो या दो से अधिक आवेदकों द्वारा कुल 87 आवेदन किए गए थे, जो कि ब्रोशर की शर्त संख्या 15डी की उप-शर्त संख्या 04 के अंतर्गत आते हैं। इन 39 खातों में से प्रत्येक से केवल एक पात्र आवेदन को ही मुख्य ड्रा में सम्मिलित किया गया।

भूखण्डों का वर्गीकरण एवं ड्रा विवरण:

  1. किसान एस.सी. श्रेणी (200 वर्ग मीटर):

10 भूखण्डों के लिए 95 आवेदकों (SC-Handicapped: 2 + SC: 93) का ड्रा।

  1. सामान्य दिव्यांग कृषक श्रेणी (200 वर्ग मीटर):

2 भूखण्डों के लिए 8 आवेदकों का ड्रा।

  1. सामान्य किसान श्रेणी (200 वर्ग मीटर):

36 भूखण्डों के लिए 412 आवेदकों का ड्रा।

  1. सामान्य दिव्यांग श्रेणी (200 वर्ग मीटर):

11 भूखण्डों के लिए 459 आवेदकों (Blind-Handicapped: 31 + General Handicapped: 428) का ड्रा।

  1. सामान्य श्रेणी (200 वर्ग मीटर):

217 भूखण्डों के लिए 53251 आवेदकों का ड्रा।

ड्रा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था, जिसमें निम्न अधिकारी शामिल रहे:

  • शैलेन्द्र कुमार भाटिया, विशेष कार्याधिकारी – अध्यक्ष
  • अजय शर्मा, विशेष कार्याधिकारी – सदस्य
  • अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (वित्त) – सदस्य
  • राजेन्द्र भाटी, महाप्रबंधक (परियोजना) – सदस्य
  • मनीष सिंह, तहसीलदार – सदस्य

ड्रा में सफल आवेदकों की पर्चियों का परीक्षण और सूची से मिलान करने का कार्य तहसील स्तरीय अधिकारियों – मनोज कुमार सिंह, संजय सिंह और पंकज बतरिया – द्वारा किया गया।

न्यायिक पर्यवेक्षण:

पूरे ड्रा कार्यक्रम की निगरानी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों द्वारा की गई:

  • अल्लाह रहम
  • अनिरुद्ध सिंह
  • भंवर सिंह

ड्रा में चयनित आवेदकों की सूची आज शाम तक यमुना प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। आवेदक वहां जाकर अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं।